23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन लीज धोखाधड़ी के आरोप में युवक से पूछताछ

पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर की कार्रवाई करने की मांग

दुमका नगर. लीज पर गाड़ी लेकर वाहन मालिक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित वाहन मालिकों ने नगर थाना में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. जामा थाना क्षेत्र के कोल्होड़िया गांव के निवासी मुस्ताफ शेख का आरोप है कि उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को लीज पर लिया गया था. बाद में स्कॉर्पियो को धोखे से बंधक रख लिया गया है. आशंका जताया कि स्कॉर्पियो का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया जा रहा है. मुस्ताफ शेख ने बताया कि 6 मार्च को चंद्रकांत वैध नामक व्यक्ति को किराए पर दिया था. चंद्रकांत ने दो महीने का किराया अग्रिम दिया था. लेकिन इसके बाद कोई भुगतान नहीं किया. पूछने पर उसने बताया कि गाड़ी को बंधक रखा गया है. वहीं ठगी का शिकार हुए रोहित कुमार दास ने बताया कि उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को चंद्रकांत ने 18 हजार रुपये प्रतिमाह किराए का वादा कर लिया था, लेकिन बाद में न गाड़ी वापस की और न ही किराए का भुगतान किया. संजय कुमार की गाड़ी भी चंद्रकांत वैध ने धोखे से किराए पर ली और कुछ महीनों बाद केवल 36 हजार रुपये दिए. इसके बाद न गाड़ी लौटाई गयी और न ही कोई भुगतान किया गया. विवेकानंद रामेश्वर की डेक्सन रेडिगों गाड़ी चंद्रकांत ने जून में प्रलोभन देकर ठग लिया. गाड़ी को नगर थाना-दुमका द्वारा बरामद किया गया, लेकिन चंद्रकांत ने अब तक वादा किए गए 14 हजार रुपये प्रति माह की राशि का भुगतान नहीं किया है. वहीं, गाड़ी मालिक ने आरोपी चंद्रकांत को थाने के सुपुर्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें