14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथों का भौतिक निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर मूलभूत सुविधाएं कराएं सुनिश्चित: आयुक्त

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं यथा-पेयजल, विद्युत, शौचालय, रैंप, पहुंच पथ आदि की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है

दुमका. 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में बनाए गए सभी मतदान केंद्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा के लिए प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल की अध्यक्षता में प्रमंडलीय कार्यालय सभागार में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं यथा-पेयजल, विद्युत, शौचालय, रैंप, पहुंच पथ आदि की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. ऐसे में आयुक्त द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित कराएं तथा इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. कहा कि ऐसे मतदान केंद्र जहां दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे, उन बूथों पर व्हीलचेयर एवं नियमानुसार वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जाये. वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्हें बीएलओ के माध्यम से मतदान की तिथि और मतदान केंद्रों के बारे में समय पर अवगत कराया जाये. जिले में महिला संचालित मतदान केंद्रों का चयन कर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. जिले में जिन मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा, उन्हें रंगोली एवं स्थानीय सामग्री से सुसज्जित करें. महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों में महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए. मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निमित्त आहूत इस बैठक में आयुक्त के सचिव सह उप निदेशक कल्याण अमित कुमार, उप परिवहन आयुक्त सह सचिव संताल परगना क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार शैलेंद्र रजक, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, दुमका, पाकुड़ व साहिबगंज के जिला कल्याण पदाधिकारी, दुमका व साहिबगंज के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ व जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक तथा आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी मो अमजद हुसैन, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी सौरभ कुमार तिवारी, सहायक तकनीकी पदाधिकारी विधान चक्रवर्ती, आशुलिपिक भादू देहरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें