दुमका नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आज स्वीप कोषांग के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी. इस दौरान क्षेत्र के मतदाताओं समेत प्रखंड, अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी मतदान करने की शपथ ली. इस क्रम में सहायक समाहर्ता अभिनव प्रकाश एवं पूरी स्वीप कोषांग की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, एसपी कॉलेज सहित विभिन्न स्थलों पर मतदान के संदेश से भरे पोस्टर चिपकाया गया. सड़क पर परिचालित ऑटो, रिक्शा, बस, दीवार, दुकानों आदि पर यह पोस्टर चिपकाया गया. इस दौरान सभी स्थलों पर पोस्टर चिपकाने के बाद उपस्थित मतदाताओं को मतदान की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है