15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लव जिहाद मामले में जिंदगी की जंग हार गयी दुमका की बेटी, बन्ना गुप्ता ने कहा- दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

दुमका में एक तरफा प्यार में एक युवक द्वारा युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने से गंभीर रूप से घायल युवती ने रिम्स में दम तोड़ दिया. युवती काफी जल गयी थी. युवती की मौत की जानकारी मिलते ही लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने बाजार बंद कराया, वहीं टावर चौक को भी जाम कर दिया.

Jharkhand News: लव जिहाद मामले में झारखंड की उपराजधानी दुमका के जरुवाडीह की बेटी जिंदगी की जंग हार गयी है. उसने रिम्स में दम तोड़ दिया. उसकी मौत की खबर मिलने पर दुमका में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग सड़क पर उतर गये. बाजार काे बंद करा दिया. भीड़ के उग्र तेवर को देख पुलिस-प्रशासन को फ्लैग मार्च करना पड़ा और भीड़ को उस इलाके में जाने से पहले ही रोक दिया गया, जिस इलाके में आरोपी के साथ-साथ मृतक का घर है. इधर, रविवार की देर शाम नाबालिग का शव जरुवाडीह पहुंचा. वहीं, क्षेत्र में शांति कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है.

बन्ना गुप्ता ने कहा

दुमका में एक युवक द्वारा लड़की को जलाकर मारने की घटना पर झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार गंभीर है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हमने 2 बार ज़िलाधिकारी से बात की है. स्पीडी ट्रायल कराई जाएगी. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

क्या है मामला

एकतरफा प्यार में विफल रहने के बाद शाहरूख हुसैन नामक युवक ने 12वीं की छात्रा पर गत 23 अगस्त, 2022 को पेट्रोल छिड़कर उसके ही घर में ही जला दिया गया था. बेहद गंभीर स्थिति में उसे दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया था. घटना के तुरंत बाद आरोपी शाहरुख को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. बताया गया कि आरोपी शाहरुख युवती से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन युवती उससे बात करना पसंद नहीं करती थी. आरोपी हमेशा युवती को परेशान करते रहता था. दोस्ती करने के लिए कई बार दबाव दिया, पर स्वीकार नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसी के आधार पर उसने घर में सोयी युवती के उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया था. जिससे युवती गंभीर रूप से झुलस गयी थी.

Also Read: Jharkhand News: मनचले आशिक ने युवती पर पेट्रोल छिड़क कर लगायी आग, स्थिति गंभीर, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने की फ्लैग मार्च

रविवार की सुबह युवती की निधन की खबर मिलते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग सड़क पर उतर आये. बाजार को बंद कराया. बंद समर्थक फास्ट ट्रैक कोर्ट से मामले की जल्द सुनवाई कराने, आरोपी को फांसी की सजा दिलाने, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने दुमका के दुधानी स्थित टॉवर चौक को जाम कर दिया है. इधर, लोगों के सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचे. जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गयी. फ्लैग मार्च भी निकाला गया. पुलिस-प्रशासन विशेष तौर पर चौकसी बरत रहा है.

रिपोर्ट : आनंद जायसवाल, दुमका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें