हाफ मैराथन में दुमका के सतीश चौरसिया बने चैम्पियन

बोकारो में रविवार को सेल द्वारा आयोजित हॉफ मैराथन में दुमका के एथलीट सतीश चौरसिया चैम्पियन रहे. उन्होंने पांच किमी वर्ग में शानदार जीत दर्ज की. सतीश की सफलता पर उन्हें स्वर्ण पदक के अलावा नकद पुरस्कार भी प्रदान किये गये. पूरे प्रतियोगिता में तकरीबन साढ़े पांच हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:08 PM

संवाददाता, दुमका बोकारो में रविवार को सेल द्वारा आयोजित हॉफ मैराथन में दुमका के एथलीट सतीश चौरसिया चैम्पियन रहे. उन्होंने पांच किमी वर्ग में शानदार जीत दर्ज की. सतीश की सफलता पर उन्हें स्वर्ण पदक के अलावा नकद पुरस्कार भी प्रदान किये गये. पूरे प्रतियोगिता में तकरीबन साढ़े पांच हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इससे पहले राजधानी रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम खेलगांव में झारखंड मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित झारखंड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भी सतीश चौरसिया ने दो अलग-अलग कोटि में चैम्पियन घोषित हुए थे. वहीं सालभर पहले अखिल भारतीय स्तर पर पूणे में फरवरी 2024 में आयोजित 5000, 1500 और 3000 मीटर की दौड़ में तीन ब्रांज मेडल जीता था. उपलब्धि के बाद उनका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था, पर श्री चौरसिया आर्थिक कारणों से भाग लेने के लिए स्वीडन नहीं जा सके थे. किसी भी स्तर से उन्हें मदद या प्रोत्साहन नहीं मिल सकी थी. श्री चौरसिया पिछले तीन दशक से बेहतर धावक के तौर पर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कई खिताब हासिल कर चुके हैं. दुमका के श्रीरामपाड़ा मुहल्ले में फास्ट फूड बेचकर परिवार चलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version