चोरी की घटनाओं पर लगाएं अंकुश, कांडों में अनुसंधान में लाएं तेजी: एसपी
अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने की पुलिस पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ की बैठक
दुमका. जिले में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने पुलिस सभागार में थानेदार के अलावा वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी ने कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाये. किसी भी हाल में अब घटनाएं नहीं होना चाहिए. अब तक जितनी भी चोरियां हुई हैं, उनका जल्द खुलासा किया जाये. किसी भी हाल में अब इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चोरों को उनकी जगह यानी जेल भेजे. लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि थाना में ज्यादा दिन तक वाद लंबित नहीं रहना चाहिए. इससे न्याय की उम्मीद रखने वालों को परेशानी होती है. इसीलिए वादों का जितना जल्दी हो निष्पादन कराएं. सड़क हादसों पर विराम लगाने के लिए वाहन जांच आदि तेज करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीपीओ विजय महतो व संतोष कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास व आकाश भारद्वाज के अलावा सभी पुलिस निरीक्षक और थानेदार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है