उचक्कों ने व्यवसायी की गाड़ी से दो लाख से भरा थैला उड़ाया, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, अबतक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
नीचे बाजार से खरीदारी कर जाने के दौरान चक्का पंचर हो गया. दो लाख रुपये से भरा थैला गाड़ी की सीट के पीछे त्रिपाल के नीचे रखकर अपने सहयोगी के साथ चक्का बदलने लगा
दुमका नगर. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मैदान के समीप से सोमवार को उचक्कों ने व्यवसायी के वाहन में रखे दो लाख रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गये. रामगढ़ निवासी व्यवसायी आनंद कुमार साहा ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. रामगढ़ थाना के सामने किराना दुकान चलाने वाले आनंद ने बताया कि वह सोमवार को पिकअप वाहन लेकर नीचे बाजार खरीदारी करने आया था. दो दुकान से करीब 25 हजार रुपये की खरीदारी की. उन्होंने बताया चुनाव के कारण कुछ दुकान में उधार रह गया था. उनलोगों का बकाया देने के लिए वह दो लाख रुपये साथ लाये थे. नीचे बाजार से खरीदारी कर जाने के दौरान चक्का पंचर हो गया. दो लाख रुपये से भरा थैला गाड़ी की सीट के पीछे त्रिपाल के नीचे रखकर अपने सहयोगी के साथ चक्का बदलने लगा. चक्का बदलने के बाद थैला लेने गया तो गायब था. खोजबीन के दौरान पास के दुकान की सीसीटीवी फुटेज में एक युवक ने गाड़ी की खिड़की में हाथ डालकर रुपये से भरा थैला निकालकर जाते देखा गया. पीड़ित ने बताया जब वह चक्का बदल रहे थे. उस वक्त गाड़ी के चारो ओर तीन युवक खड़े थे. थैला लेकर जाने वाले के युवक के पीछे तीनों युवक चलते बना. आशंका जताया जा रहा है कि चारों युवक व्यवसायी के गतिविधियों पर नजर बनाये हुए थे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि अब तक चारों युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है