दुमका में दुर्गा पूजा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद, इमरजेंसी के लिए जारी किये ये नंबर

दुमका में दुर्गा पूजा को लेकर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. आला अधिकारियों ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस की रडार में असामाजिक तत्व भी है. फायर ब्रिगेड को भी अलर्ट में रखा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2023 9:03 AM

दुमका जिले में दुर्गापूजा को सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिले के विभिन्न पूजा पंडाल व चौक-चौराहों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. उपायुक्त ए दोड्डे और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को तत्परता के कार्य करने का निर्देश दिया है. मुख्य मुख्य चौक-चौराहों के साथ मेला परिसर जानेवाले सभी रास्ते पर पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात हो गये हैं. विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 61 दंडाधिकारी, 166 पुलिस पदाधिकारी और 775 जवानों को तैनात किया गया है, जो असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखेंगे. शहरी क्षेत्र में 59, मुफस्सिल क्षेत्र 16, शिकारीपाड़ा 11, टोंगरा 3, मसलिया 5, रानीश्वर 8, गोपीकांदर 6, काठीकुंड में 8, हंसडीहा में 7, तालझारी में 6, रामगढ़ में 10, जामा 12, जरमुंडी में 11 और मसानजोर में चार पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

आपातकालीन स्थिति में आप इन नंबरों में कर सकते है कॉल :

प्रशासनिक हेल्पलाइन-18003452789

नियंत्रण कक्ष-8789365017

नियंत्रण कक्ष-9262998601

फायर स्टेशन 9304953443

डायल-112


पांच अग्निशमन वाहन व 12 कर्मी आपात स्थिति से निबटने के लिए रहेंगे तैनात

दुर्गापूजा को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट है. किसी भी आपदा से निबटने को लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी है. प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी एसके सिन्हा ने बताया विभाग आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वर्तमान समय में चार बड़ा और एक छोटा अग्निशमन वाहन उपलब्ध है. सभी वाहन बेहतर स्थिति में है. 12 अग्निशमनकर्मी पदस्थापित हैं. इसमें में पांच प्रधान अग्निचालक और सात अग्निचालक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर तीन अग्निशमन वाहनों को कंट्रोल रूम, नगर थाना व बासुकिनाथ में रखा जायेगा. जहां से पल-पल की रिपोर्ट ली जायेगी.

Also Read: Dumka Gangrape पर RJD शिवानंद तिवारी का अजीब तर्क, बोले- आधुनिकता, आइटम डांस और मोबाइल की वजह से बढ़ रहे रेप

Next Article

Exit mobile version