दुमका. नगरशिव पहाड़ मंदिर में श्री श्री 108 सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा 57 वर्षों से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. वैष्णवी मत से मंदिर में मां की अराधना की जाती है. यहां महानवमी में कोहड़ा बलि की प्रथा है. बलि प्रथा नही है. नवमी में कोहड़ा बलि दी जाती है. समिति के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष पूजा का बजट चार लाख रुपये निर्धारित है. स्थानीय कलाकार पर प्रतिमा और साजसज्जा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रतिमा निर्माण कार्य मूर्तिकार माणिक पाल के द्वारा किया जा रहा है. वहीं पंडाल और लाइट डेकोरेशन का कार्य बीके लाइट और एमएस टेंट हाउस का सौंपा गया है. आरती के लिए सिउड़ी से ढाक मंगाया गया है. अष्ठमी पूजा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. मंदिर और मेला परिसर पर नजर रखने के लिए चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. प्रतिमा विसर्जन एकादशी को होगा. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन यंत्र लगाये गये हैं. मंदिर परिसर में चार दिन तक मेला का आयोजन किया जायेगा. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस के साथ समिति के सदस्य तैनात रहेंगे. जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जायेगा. भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए पुलिस प्रशासन और समिति के सदस्य सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे. मंदिर और परिसर की गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था रहेगी. मृणाल कुमार मिश्रा, सचिव, समिति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है