बेहतर समाज के लिए दिव्यांग बच्चों की शिक्षा आवश्यक: डीइओ
बेहतर समाज के लिए दिव्यांग बच्चों की शिक्षा आवश्यक: डीइओ
संवाददाता, दुमका डीइओ भूतनाथ रजवार ने इंडोर स्टेडियम में आयोजित समावेशी शिक्षा के अंतर्गत शैक्षणिक प्रशासक, शिक्षकों एवं एवं दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पूरे समाज की बेहतरी के लिए दिव्यांग बच्चों की शिक्षा आवश्यक है, जिससे कि वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर उसके निर्माण में योगदान कर सकें. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा ने इन बच्चों के सही सही असेसमेंट पर जोर दिया, जबकि सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक ने शिशु पंजी समेकन में इन बच्चों की सही संख्या उपलब्ध करायें. डीएसइ आशीष कुमार हेंब्रम ने कहा कि ये बच्चे किसी भी मायने में कमजोर नहीं हैं, बस जरूरत उन्हें प्रोत्साहन और प्यार देने की है. बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा पदाधिकारी बबीता अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र संबंधी सवालों के उत्तर दिये व अभिभावकों की समस्या के निराकरण के उपाय बताये. कार्यक्रम का संचालन जीवानंद यादव तथा अजीत कुमार पाठक ने किया. प्रभाग प्रभारी सह सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है