रानीश्वर : उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा से मैट्रिक परीक्षा के पहले कई शिक्षकों की अन्यत्र प्रतिनियुक्ति कर दिये जाने से यहां पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. दो माह बाद मैट्रिक की परीक्षा है. ठीक उसके पहले उच्चाधिकारी के आदेश से यहां से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दिये जाने से छात्रों व अभिभावकों में रोष है. ग्रामीण बच्चों के भविष्य को लेकर पदाधिकारी या विभाग चिंतित नहीं है. कुमिरदहा स्कूल के कक्षा नवम में 218 व कक्षा दशम में 180 बच्चे नामांकित हैं. अगस्त में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश से गणित व भौतिक विज्ञान के शिक्षिका गरिमा व अर्थशास्त्र विषय के शिक्षिका प्रेमलता कुमारी को प्लस टू हाइ स्कूल दुमका में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. अंग्रेजी की शिक्षिका ऋतु कुमारी को माॅडल स्कूल मसलिया में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार शिक्षिका ऋतु कुमारी यहां योगदान देने के एक माह बाद ही मसलिया चली गयी है. बच्चों का महत्वपूर्ण विषय गणित, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी तथा अर्थशास्त्र विषय के शिक्षकों को अन्यत्र प्रतिनियुक्त कर दिए जाने से बच्चे मैट्रिक की रिजल्ट को लेकर काफी चिंतित है. वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा में 155 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुआ था. रिजल्ट शत प्रतिशत हुआ था. वर्ष 2013 में कुमिरदहा मिडिल स्कूल को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किये जाने के बाद से प्रगति के पथ पर अग्रसर था. शुरुआती दौर में मिडिल स्कूल के शिक्षक ही हाइ स्कूल का कक्षा संभाल रहे थे. बाद में विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना किया गया था. वर्तमान में तीन महत्वपूर्ण विषय के शिक्षकों की कमी झेलना पड़ रही है.
हम साधारण परिवार से हैं. गांव के स्कूल में पढ़ कर अच्छी रिजल्ट करने के साथ साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं. पर मैट्रिक परीक्षा के महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों को हटाने से परेशानी है.
-वंदना माल, दशम
मैट्रिक परीक्षा के पहले भी यदि अन्यत्र प्रतिनियुक्ति किये गये शिक्षकों को स्कूल वापस कर दी जाती है तो कम से कम दो महीने तक अंग्रेजी, विज्ञान और गणित पढ़ने का मौका मिल जायेगा.
-कोयल राय, दशम
घर के नजदीक स्कूल में आना-जाना कर पढ़ाई कर रहे हैं. यहां रिजल्ट अच्छा होने के कारण नामांकन कराये हैं. तीन विषयों के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त के बाद से रिजल्ट को लेकर चिंता है.
-संजय भांडारी, दशम
शिक्षकों की कमी के चलते घर में ट्यूशन पढ़ना पढ़ रहा है. मैट्रिक के रिजल्ट के ऊपर ही आगे की पढ़ाई निर्भर करता है.कमी के चलते यदि रिजल्ट अच्छा नहीं होगा तो इसकी जिम्मेदार कौन होंगे.
-अर्णव चक्रवर्ती, दशम
कोट
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 की तैयारी हेतु शिक्षकों का प्रतिनियोजन करने के लिए दुमका जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है. वर्ग नवम में 218 व दशम में 180 विद्यार्थी नामांकित है.स्कूल में विषयवार शिक्षकों के अभाव में पठन पाठन काफी प्रभावित हो रहा है.
– संयुक्ता कुमारी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका
Also Read: दुमका : मसलिया में प्रखंडस्तरीय रोजगार मेला छह दिसंबर को