महारो व बरमसिया के बीच कई पोल से तार गिरे, बिजली आपूर्ति बाधित
33केवीए लाइन से आपूर्ति ठप होने के बाद कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप, बढ़ी परेशानी
प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा रानीश्वर की तरह ही शिकारीपाड़ा में बिजली की आपूर्ति शनिवार देर रात से बाधित है. उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महारो ग्रिड व बरमसिया सब स्टेशन के बीच बीते रात किसी वाहन के धक्के की वजह से 12 पोल के बीच के तार गिर गये हैं. तार व पोल के क्षतिग्रस्त होने बरमसिया सब स्टेशन को 33 केवी बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. प्रखंड में विद्युत की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है. क्षतिग्रस्त पोल व तार मरम्मत के लिए कार्य किये जा रहे हैं. विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि महारो ग्रिड से बरमसिया सब स्टेशन के बीच 12 के तार गिरने व दो पोल के क्षतिग्रस्त होने से 33 केवी बिजली आपूर्ति बाधित है. खराबी को दुरुस्त करने के लिए काम जारी है. देर शाम तक बरमसिया सब स्टेशन तक बिजली पहुंच जायेगी. इसके बाद सबस्टेशन से निकाले गये फीडरों से बिजली आपूर्ति चालू की जायेगी. फोटो- पोल व तार की मरम्मत करते बिजली कर्मी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है