17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 घंटे से रसिकपुर में बिजली आपूर्ति ठप, लोगों ने किया रोड जाम

बुधवार की रात 8 बजे से मुहल्ले में ट्रांसफॉर्मर जल गया है. मरम्मत की पहल नहीं हो पायी है.

प्रतिनिधि, दुमका शहर के रसिकपुर बढ़ईपाड़ा मुहल्ले में करीबन 26 घंटे से बिजली गुल है. साल के सबसे भीषण गर्मी वाले दिन में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिखा. लोगों ने मुहल्ले में मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मुहल्ले के राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बुधवार की रात 8 बजे से मुहल्ले में ट्रांसफॉर्मर जल गया है. इस कारण रात से लेकर अभी तक दूसरे दिन देर शाम तक मुहल्ले में बिजली की सुविधा बहाल नहीं हो सकी है. ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत मुहल्लेवासियों ने बिजली ऑफिस जाकर संबंधित पदाधिकारी से की. पर पहल नहीं हो सकी. अंत में सभी मुहल्लेवासियों ने विवश होकर रेलवे स्टेशन के मुख्य सड़क को बांस लगाकर जाम किया. जाम शाम पांच बजे से किया गया. सूचना पर कनीय अभियंता पहुंचे, लेकिन निदान नहीं निकल सका. विभागीय स्तर पर वैकल्पिक ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, लेकिन ओवरलोड की वजह से वह भी नहीं टिका. श्री शर्मा ने कहा कि जब तक मुहल्ले में बिजली की सुविधा नहीं मिल जाती है, तब तक जाम जारी रहेगा. जाम करने में महेश शर्मा, संतोष शर्मा, टिंकू शर्मा, संजय मंडल, टिपू शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो 30 डीयूएम-208 सड़क जाम करते रसिकपुर के मुहल्लेवासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें