Loading election data...

खेती-किसानी के लिए स्पेशल फीडर से मिलेगी बिजली, दुमका के सरैयाहाट में जल्द तैयार हो रहा नया पावर सब स्टेशन

Jharkhand News (सरैयाहाट, दुमका) : दुमका के सरेयाहाट क्षेत्र में बन रहे नये पावर सब स्टेशन से किसान समेत दर्जनों गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलने वाला है. खेती-किसानी के लिए इस पावर सब स्टेशन के स्पेशल फीडर से जहां बिजली मिलेगी, वहीं डबल सर्किट से दर्जनों गांव को लगातार बिजली मिलती रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2021 3:39 PM

Jharkhand News (सरैयाहाट, दुमका) : दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहटा ब्लाॅक के दिग्घी गांव में ढोलपहाड़ के पास नया पावर सब स्टेशन का कार्य अंतिम चरण में है. कार्य को जैक्सन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. नया सब पावर स्टेशन बन जाने से आसपास के दर्जनों गांवों को लगातार बिजली मिलेगी. इससे किसानों को भी फायदा होगा. सरकार कृषि कार्य के लिए किसानों को बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही इस पावर सब स्टेशन में स्पेशल फीडर की व्यवस्था की गयी है.

फीडर को मेंंटनेंस और फॉल्ट के दौरान शटडाउन लेकर बंद रखे जाने की मजबूरी से निजात मिल जायेगी. छोटे फीडर रहने से उसका रखरखाव भी बेहतर हो पायेगा. वोल्टेज से संबंधित परेशानी भी दूर हो जायेगी. नये पावर सब स्टेशन के लिए सभी तरह के फाउंडेशन बन गये हैं.

अब स्ट्रक्चर फीटिंग का काम चल रहा है. बिल्डिंग भी बन गया है. केवल गेट-खिड़की लगाना बाकी है. नये पावर सब स्टेशन से चार फीडर बनाये जायेंगे. 33 केवीए का डबल सर्किट लगाया जाना यहां प्रस्तावित है. डबल सर्किट लगाने से भविष्य में दो ग्रिड से बिजली आपूर्ति यहां होगी.

Also Read: JAC Board 12 Result 2021 : झारखंड इंटर के रिजल्ट से नाखुश छात्रों को शिक्षा मंत्री का आवास घेरने से पहले रोका

बताया गया है कि अगर किसी एक ग्रिड में खराबी आ गयी या वहां से बिजली नहीं मिली, तो दूसरे ग्रिड से बिजली सप्लाई कर दी जायेगी. बेहतर ढंग से इनकमिंग और आउटगोइंग की सुविधा मिलेगी. पावर सब स्टेशन को आधुनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है.

इस पावर सब स्टेशन में एग्रीकल्चर के लिए स्पेशल फीडर रहेगा, ताकि कृषि कार्य के लिए किसानों को सरकार बिजली दे सके. जो मोटर चलाने के लिए कनेक्शन लेंगे, उनके खेतों तक बिजली का पोल-तार भी पहुंचाया जायेगा. 33 केवीए का तार करीब 7 किलोमीटर तक बिछ चुका है.

स्टेशन बन जाने से लोड सेटिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगी. वर्तमान में लोड सेटिंग की वजह से घंटों बिजली बाधित हो जाती है. साइट इंचार्ज विदेश आनंद ने कहा कि दिसंबर तक सभी कार्य पूरा हो जायेगा. कोरोना महामारी के कारण कुछ महीनों के लिए कार्य बंद हो गया था. लेबर और मिस्त्री सभी घर चले गये थे. वर्ना अब तक काफी कार्य आगे बढ़ गया होता.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 : जश्न के बाद धनरोपनी में जुटा भारतीय महिला हॉकी टीम की Salima Tete का परिवार

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version