बच्चों के पठन-पाठन, चरित्र निर्माण पर जोर
बच्चों के पठन-पाठन, चरित्र निर्माण पर जोर
रानीश्वर : स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर पाथरा में रविवार को अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सचिव नित्यव्रतानंदजी महाराज ने की. बैठक में बच्चों का पठन पाठन, चरित्र निर्माण, बच्चों का भविष्य तथा विद्यालय संचालन को लेकर चर्चा किया गया. सपन सरकार ने अभिभावकों को स्वरोजगार के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से स्वरोजगार के बारे में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा. बैठक में प्रधानाध्यापक अभिनंदन मुर्मू, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य कालेश्वर मरांडी, सुकदेव राय, सुकमोहन हेंब्रम, चंदन बेसरा, बोध वोदरा, चैतन करवा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है