Loading election data...

SKMU में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी रोजगार लायक शिक्षा, NEP के तहत सिलेबस बनेगा सिलेबस

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से डिग्री की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी. इस बाबत डीएसडब्लू डॉ संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में नयी शिक्षा नीति के तहत सिलेबस बनाने के लिए अहम बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2023 9:37 AM

Dumka News: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से डिग्री की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को विषय संबंधित ज्ञान के साथ रोजगारोन्मुखी विषयों का भी ज्ञान दिया जायेगा. ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में ज्ञान के साथ कौशल का भी विकास हो सके. इस बाबत प्रभारी कुलपति प्रो डॉ विमल प्रसाद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्लू डॉ संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में नयी शिक्षा नीति के तहत सिलेबस निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इसमें चार वर्षीय यूजी प्रोग्राम के विभिन्न समेस्टर में चलने वाले वोकेशनल विषयों पर चर्चा की गयी.

बैठक में उद्यमिता विकास और कौशल, अधिकारों और कानून के प्रति जागरुकता, आलोचनात्मक सोच और लेखन, डेयरी फार्मिंग आदि वोकेशनल विषयों का सिलेबस झारखंड सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग रांची के राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यान्वयन प्रकोष्ठ द्वारा तैयार पाठ्यचर्या की रूपरेखा और क्रेडिट प्रणाली ड्राफ्ट को ध्यान में रखते हुए बनाये जाने का निर्णय लिया. बैठक में सहायक डीएसडब्लू डॉ पूनम हेंब्रम, डॉ टीपी सिंह, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ शर्मिला सोरेन, डॉ निर्मला त्रिपाठी, डॉ यदुवंश यादव, बासकी नीरज, जिलुर रहमान एवं दीपक कुमार आदि उपस्थित थे.

संताल परगना में उपलब्ध संभावनाओं पर तैयार होगा सिलेबस

बैठक में निर्णय लिया गया कि संताल परगना के क्षेत्र उपलब्ध संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वोकेशनल विषयों का सिलेबस तैयार किया जायेगा. ताकि यहां के बच्चों को व्यावहारिक कार्य करने का ज्ञान औपचारिक शिक्षा के साथ मिल सके और जो छात्र-छात्राएं आगे चलकर किसी विशेष व्यापार या पेशे के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हों, उन्हें आसानी हो.

10 से 18 अगस्त तक भरे जायेंगे एमबीबीएस तृतीय वर्ष के फाॅर्म

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा एमबीबीएस तृतीय वर्ष के लिए परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरने की तिथि घोषित कर दी गयी है. इसमें सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थी 10 से 18 अगस्त तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. छात्र-छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र भरने के बाद ऑनलाइन किये गये परीक्षा प्रपत्र की हार्ड कॉपी संबंधित महाविद्यालय में जमा करना होगा. परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://skmu.ac.in/ से ऑनलाइन भरा जायेगा. यह जानकारी विवि के जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार दास ने दी. उल्लेखनीय है कि विवि से संबंध फूलो झानो मेडिकल काॅलेज दुमका में ही एमबीबीएस की पढ़ाई होती है.

Next Article

Exit mobile version