पीएम सूर्य घर योजना को लेकर अभियंताओं को मिली ट्रेनिंग
पीएम सूर्य घर योजना को लेकर अभियंताओं को मिली ट्रेनिंग
दुमका. जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा से घर-घर को आच्छादित करने के मकसद से झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के दुमका एरिया बोर्ड के तमाम अभियंताओं-अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता इ राकेश प्रसाद व दुमका के कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन की मौजूदगी में आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों को योजना के उद्देश्य, उपभोक्ताओं के लिए प्रोजेक्ट की क्षमता, आवश्यकता के अनुरूप छत या खुली जगह, आवेदन प्रक्रिया के लिए तैयार किये गये पोर्टल व मोबाइल ऐप, केंद्र सरकार की ओर से मिलनेवाली सब्सिडी, रूफ टॅप साेलर पैनल के इंस्टालेशन की जानकारी दी गयी. लाभ केवल सार्वजनिक हित के उपयोग के लिए ही दिया जायेगा. मसलन पार्क, स्ट्रीट लाइट और अन्य कॉमन एरिया प्रशिक्षण देने आयी नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की इंदिरा ने बताया कि ग्राहकों को आवेदन करते वक्त इंपैनल्ड कंपनियों से सोलर पैनल व अन्य उपकरणों की खरीद के विकल्प उपलब्ध होंगे. वहीं सब्सिडी छोड़ने के लिए गिवअप जैसे विकल्प भी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
