9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक समाज का प्रबुद्ध वर्ग, जो बदलने की रखते हैं शक्ति : कुलपति

विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

दुमका. जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर अधिकांश संस्थानों में केक काटे गये. शिक्षकों को सम्मानित किया गया. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. शिक्षक दिवस पर विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों के प्राध्यापकों ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह को पौधा, अंगवस्त्र, गुलदस्ता आदि भेंट कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी. इसमें स्नातकोत्तर विभाग के डॉ अजय सिन्हा, डॉ इंद्रनील मंडल, डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ एसएल बोंडाई, बास्की नीरज, दीपक कुमार, डॉ बिनोद मुर्मू एवं डॉ ज्ञान चंद आदि शामिल थे. कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह ने कहा शिक्षक समाज का एकमात्र प्रबुद्ध वर्ग है, जो किसी भी समाज, राज्य और राष्ट्र को बदलने का शक्ति रखते हैं. आज जब भारत को 2047 में विकसित भारत बनने की बात कि जा रही है तो मेरे विचार से उसमें शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. क्योंकि एक शिक्षक न केवल एक अच्छा नागरिक बनाता है, बल्कि पूरे देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक व्यवस्था को बदलने की क्षमता भी रखता है. उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से आग्रह किया कि वे समय पर अपनी कक्षाएं लें. अपने कर्तव्यों का पालन करें. वे अपने विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा दें कि वे मानवीय मूल्यों और गुणों से परिपूर्ण हों, तभी हमारा विकसित भारत का सपना साकार होगा. इधर, सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में समारोह का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापिका डॉली मुखर्जी, निदेशिका सुनीता मुखर्जी, सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी, प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत एवं सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत, मिमिक्री, डेयर गेम्स, ड्रामा आदि मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मंच संचालन छात्र पायल सिंहा, मैथिली, स्नेहा, एवं छात्र रमजान ने किया. वहीं टाइनी टोट्स स्कूल दुमका में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें सभी बच्चों ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन को नमन कर उन्हें याद किया. विद्यालय के प्राचार्य नवीन सुब्बा, शिक्षक संगम तमांग, आकाश सुब्बा, शिक्षिका रितु तमांग, सुरेखा राणा, तब्बू राणा, स्नेहा राय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे. डिनोवो स्कूल की ओर से शिक्षक दिवस पर स्थानीय कन्वेंशन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज घोष, मनोज सिन्हा, विद्यालय के निदेशक राजीव मिश्रा, प्राचार्या अर्चना मिश्रा, विवि के प्रो डॉ एसटी खान, एसपी कॉलेज के प्रो डॉ कुमार सौरभ आदि ने किया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद, सुमिता सिंह व विद्यालय की शिक्षिका नेहा दुलई, प्रतिभा, रेशमा के साथ मनोज मिश्रा, सोनू कुमार, सुशांत, अजीत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें