12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकास गेट से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रहेगी रोक, नंदी चौक के पास रोके जायेंगे छोटे वाहन

देवोत्थान एकादशी, बैकुंठ चतुर्दशी और कार्तिक पूर्णिमा पर संभावित भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर की विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. मंदिर प्रभारी ने विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण की प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु मंदिर के पंडा और पुरोहितों से सहयोग की अपील की.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ.

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में आने वाली भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन और पंडा धर्मरक्षिणी सभा की एक संयुक्त बैठक मंदिर प्रशासनिक भवन के सभागार में की गयी. इस बैठक में मंदिर प्रभारी और बीडीओ कुंदन भगत, सीओ संजय कुमार, नगर परिषद प्रशासक अजमल हुसैन और पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में देवोत्थान एकादशी, बैकुंठ चतुर्दशी और कार्तिक पूर्णिमा पर संभावित भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर की विधि व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. मंदिर प्रभारी ने विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण की प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु मंदिर के पंडा और पुरोहितों से सहयोग की अपील की. साथ ही, उन्होंने बताया कि मंदिर के निकास गेट से किसी भी श्रद्धालु के प्रवेश पर रोक रहेगी, और पंडा पुरोहितों से आग्रह किया गया कि वे अपने यजमानों को इस गेट से प्रवेश न करने के लिए सहयोग करें. 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर संभावित भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इस दिन नंदी चौक के पास सभी छोटी वाहनों को रोक दिया जायेगा, ताकि मंदिर के पास भीड़ नियंत्रण किया जा सके और वाहनों की पार्किंग पर भी रोक लगायी जायेगी. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि पूर्णिमा के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे. निर्णय लिया गया कि मंदिर का उत्तरी गेट (पेड़ा गली) बंद रखा जाएगा, ताकि कार्तिक पूर्णिमा पर बासुकिनाथ में आने वाले श्रद्धालु आराम से जलाभिषेक कर सकें. इस अवसर पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय कुमार, मंदिर न्यास परिषद के सदस्य कुंदन पत्रलेख और कुंदन झा, सहायक प्रबंधक सुभाष राव, रवींद्र मोदी और गौतम राव सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

————————————————————-

बैकुंठ चतुर्दशी एवं कार्तिक पूर्णिमा पर संभावित भीड़ को लेकर पंडा पुरोहितों से सहयोग की अपील की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें