18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सरकार ने पांच वर्षों में किया राज्य के लोगों को निराश : अर्जुन मुंडा

दुमका में प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार पर साधा निशाना

दुमका. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने दुमका में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में कहा है कि इस बार के चुनाव में जनता चाहती है कि अच्छी सरकार बने और राज्य की मूलभूत जरूरतों को लेकर अच्छा कार्य हो. पांच साल में राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों को निराश किया. श्री मुंडा ने कहा कि राज्य में सभी स्तर पर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सरकार में माफिया हावी हैं. कोई कोयले की तस्करी में लगा है तो कोई अन्य खनन कार्य में. ऐसे में. इस सरकार से मुक्ति के लिए पहले चरण में भाजपा और सहयोगी दलों के प्रत्याशियों को जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है. संताल परगना समेत दूसरे चरण के अन्य सीटों पर भी लोग हमें अपना प्यार और आशीर्वाद देंगे. इसलिए राज्य में भाजपा की सरकार का बननी तय है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में बंगलादेशी घुसपैठ का मामले से देश के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. उनके द्वारा आदिवासी बेटियों को बरगला कर, प्रलोभन देकर शोषण किया जा रहा है. यह सब करने के बाद उनके जमीनों पर कब्जा जमाया जा रहा है. दुखद तो यह कि यहां कि सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है. श्री मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज आज बेबस है, लाचार है और इससे मुक्ति चाहता है. जमीन की सुरक्षा करने में भी राज्य सरकार असफल है. जब उन्हें साक्ष्य उपलब्ध कराया गया तो फिर वे भारत सरकार पर दोष मढ़ने का प्रयास कर रहे. राज्य सरकार की पुलिस है, जमीन संबंधित मामलों के लिए उनका रेवेन्यू डिपार्टमेंट है. संबंधित पदाधिकारी हैं. अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हो रही है कहीं जमीनों को अवैध तरीके से कब्जे किए जा रहे है, तो उनको रोकने की बजाय यह सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है, जो काफी गंभीर विषय है. प्रेस कान्फ्रेंस में प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, जिला महामंत्री पवन केशरी, मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल, दुमका विस प्रभारी सत्येंद्र सिंह, महिला मोर्चा की प्रदेश नेत्री अमिता रक्षित, गुंजन मरांडी, नवल किस्कू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें