दुुमका. लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को पूर्व सांसद पप्पू यादव दुमका सीट के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में दुमका पहुंचे, उन्होंने जामा में जनसंपर्क किया. इस दौरान उनके साथ वरुण यादव, काजल मुखर्जी, गौतम दर्वे, बुलेश यादव, सुरेंद्र यादव, उदयकांत यादव, प्रफुल्ल मंडल, प्रदीप कुमार दर्वे, मुकेश यादव, लंबोदर यादव आदि मौजूद थे. बाद में दुमका में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के साथ भाजपा की तीखी आलोचना की. कहा कि आज देश में झूठ का बोलबाला है. पीएम मोदी और अमित शाह जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं. उन्हें बरगलाने का काम कर रहे हैं. पर जनता इनकी सच्चाई जान चुकी है. लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को चुनने जा रही है. लोग प्रधानमंत्री के तौर पर राहुल गांधी को स्वीकार कर चुके हैं. पप्पू यादव ने कहा कि गुजरात के ये दोनों नेता दो उद्योगपति अदाणी और अंबानी के लिए काम कर रहे हैं. इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं. कहा कि भाजपा जो 400 पर की बात कहती है, उनकी मंशा इस देश के संविधान से छेड़छाड़ करने की है. लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने की है. कहीं ऐसा न हो कि वे यह प्रस्ताव पारित कर दें कि अब कभी भविष्य में चुनाव ही नहीं होंगे. कहा कि साजिश के तहत हेमंत सोरेन को इन लोगों ने जेल में बंद कर दिया है. हेमंत सोरेन ने काफी डट कर इनका मुकाबला किया. इडी हो या सीबीआइ किसी से नहीं डरे, भले ही आज उन्हें जेल जाना पड़ा हो. कहा इससे पूरे राज्य की जनता में आक्रोश है. इसका बदला वे वोट के माध्यम से ले रही है. झारखंड की सभी 14 सीटों पर इंडी गठबंधन की विजय निश्चित है. मौके पर झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है