पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने की फौदारीनाथ की पूजा

पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व जेडीएस पार्टी के संस्थापक एचडी देवगौड़ा सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में पूजा-अर्चना की. पांच वैदिक पंडितों ने षोडषोपचार विधि से पूजा करायी

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:24 PM

मंदिर के पांच पुरोहितों ने शोडषोपचार विधि से कराया पूजा व आरती

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को देश के पूर्व प्रधानमंत्री व जेडीएस पार्टी के संस्थापक एचडी देवगौड़ा सोमवार को बासुकिनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर में पूजा-अर्चना की. पांच वैदिक पंडितों ने षोडषोपचार विधि से पूजा करायी. पंडित सारंग झा ने पूर्व प्रधानमंत्री को संकल्प कराया. पूर्व पीएम ने शिवलिंग के ऊपर दूध से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पण किया. पुरोहितों ने दूध, दही, घी, गुड़, भांग, ईख का रस, गंगाजल आदि से पंचामृत स्नान कराया. मंदिर प्रांगण में 10 महाविद्या देवी की विधिवत पूजा कर पंडितों ने वैदिक आरती करायी. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर सुरक्षाकर्मियों और पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात थे. मंदिर पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी थी. पूर्व पीएम करीब दो घंटे देर से पहुंचे. यहां पहुंचने पर बासुकिनाथ मंदिर के प्रांगण में संकल्प कराकर षोडशोपचार पूजन कराया. पुरोहितों ने पूर्व पीएम को फौजदारी बाबा का पूजन कराने के बाद माता पार्वती, काली माता व पीतांबरा भगवती राजराजेश्वरी माता बगलामुखी के मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करायी. पूर्व प्रधानमंत्री ने बासुकिनाथ मंदिर में शृंगार पूजन के बाद मंदिर प्रांगण में बाबा का आरती भी की. पूर्व पीएम की उम्र अधिक होने के कारण वे ह्वीलचेयर के सहारे मंदिर पहुंचे. याद हो कि पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा वर्ष 1996 से वर्ष 1997 तक देश के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.

डीडीसी व एसपी ने फोटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को डीडीसी अभिजीत सिन्हा एवं एसपी पीतांबर सिंह खेरवार की ओर से उन्हें बाबा फौजदारीनाथ का स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया. डीडीसी ने अंग वस्त्र देकर पूर्व पीएम का मंदिर प्रांगण में सम्मानित किया. रुद्राक्ष का माला भी भेंट स्वरूप दिया. पूर्व पीएम ने मंदिर में पूजा व्यवस्था से अभिभूत होकर प्रसन्नता व्यक्त की. भोलेनाथ से लंबी उम्र की कामना की. डीडीसी ने पूर्व पीएम को बासुकिनाथ के महात्म्य के बारे में बताया. पूजा-अर्चना के बाद पूर्व पीएम ने मंदिर प्रांगण में कहा कि आनेवाले नववर्ष की सभी को शुभकामनाएं दी. मौके पर एसी राजीव झा, आइटीडीए निदेशक, जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत, नपं प्रशासक अजमल हुसैन, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, पूर्व सांसद व मंदिर न्यास परिषद सदस्य अभयकांत प्रसाद, तेजनारायण पत्रलेख, मंदिर न्यास पर्षद सदस्य कुंदन पत्रलेख, कुंदन झा, सारंग झा, पिनाक पांडेय, आशीष कुमार आदि उपस्थित थे.

———–

फोटो- बासुकिनाथ मंदिर में पूजा आरती करते पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा

फोटो – डीडीसी द्वारा पूर्व पीएम को फोटो व अंगवस्त्र भेंट देते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version