कैंपस : हड़ताल के बीच एसकेएमयू ने जारी किया छह परीक्षा का प्रोग्राम

एमबीए एमसीए सेमेस्टर 2 व 4 की परीक्षा 17 से 24 तक तथा बीबीए व बीसीए सेमेस्टर 2 की परीक्षा 15 से 18 जनवरी तक द्वितीय पाली में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 5:41 PM

एमबीए एमसीए सेमेस्टर 2 व 4 की परीक्षा 17 से 24 जनवरी तक चलेगी बीबीए-बीसीए सेमेस्टर 2 की परीक्षा 15 से 18 जनवरी तक द्वितीय पाली में संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने छह परीक्षाओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिन परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है, उनमें बीबीए व बीसीए सेमेस्टर-2, एमबीए एमसीए सेमेस्टर 2 व 4 शामिल हैं. एमबीए एमसीए सेमेस्टर 2 व 4 की परीक्षा 17 से 24 तक तथा बीबीए व बीसीए सेमेस्टर 2 की परीक्षा 15 से 18 जनवरी तक द्वितीय पाली में दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी. एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर ओरिजनल एडमिट कार्ड दिया जायेगा. बताया कि छात्र ऑनलाइन जारी किये गये एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर भी परीक्षा देने जा सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version