जयपाहाड़ी के पीडीएस दुकानदार से मांगा गया स्पष्टीकरण
पीडीएस दुकानदार से मांगा गया स्पष्टीकरण
रानीश्वर. बुधवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सादीपुर पंचायत के जयपाहाड़ी पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पीडीएस दुकान के बाहर लगे हुए बोर्ड में न तो खाद्यान्न का आवंटन व न ही भंडार से संबंधित प्रवृष्टि अंकित थी. दुकानदार देवीधन हांसदा ने बताया कि 302 लाल कार्डधारी और 10 अंतोदय कार्डधारी हैं, जिनमें से 211 का ई-केवाईसी हुआ.। चावल का वितरण पूरा हो चुका है, लेकिन गेंहू कुछ लाभुकों को बांटना बाकी है. चना दाल के वितरण में कुछ लाभुक छूट गये हैं. बीडीओ ने दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा और समय पर सामग्री वितरण करने व किसी तरह राशि वसूली नहीं करने के सख्त निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है