दुमका से पटना के लिए जल्द चलेगी एक्सप्रेस ट्रेन, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज व किउल में होगा ठहराव

मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद से पटना तक जानेवाली 13329-13330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस का ही विस्तार पटना से दुमका तक हो जायेगा. दरअसल, ट्रेन धनबाद से खुलने के बाद सुबह 5.15 बजे पटना पहुंच जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2024 8:39 AM

दुमका से पटना के लिए ट्रेन जल्द ही मिलनेवाली है. इसके लिए प्रस्ताव भी ईस्ट-सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के चीफ ट्रांसपोर्ट प्लानिंग मैनेजर एके सत्पथी की ओर से तैयार किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक ट्रेन दुमका से अपराह्न 14.05 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेगी. भागलपुर में ट्रेन का आगमन 16.32 बजे और प्रस्थान 16.37 बजे होगा. भागलपुर से यह ट्रेन 19.03 बजे किउल पहुंचेगी और 19.05 बजे किउल से प्रस्थान करेगी. ट्रेन 21.45 बजे पटना पहुंच जायेगी. वहीं पटना से ट्रेन दुमका के लिए 6.40 बजे प्रस्थान करेगी. किउल में इस ट्रेन का आगमन 08.52 बजे व प्रस्थान 08.54 बजे होगा. भागलपुर में ट्रेन का आगमन 11.05 बजे व प्रस्थान 11.10 बजे होगा. 13.30 बजे ट्रेन दुमका पहुंच जायेगी. प्रस्ताव के मुताबिक ट्रेन का ठहराव अभयपुर, जमालपुर जंक्शन, सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट व हंसडीहा में ठहराव होगा.


गंगा दामोदर एक्सप्रेस का ही हो जायेगा विस्तार

मिली जानकारी के मुताबिक धनबाद से पटना तक जानेवाली 13329-13330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस का ही विस्तार पटना से दुमका तक हो जायेगा. दरअसल, ट्रेन धनबाद से खुलने के बाद सुबह 5.15 बजे पटना पहुंच जाती है. यह ट्रेन अभी रात में 23.30 बजे वापस पटना से धनबाद को लौटती है. यानी कुल 18 घंटे 15 मिनट यह ट्रेन पटना में खड़ी रहती है. ऐसे में इस 13329-13330 ट्रेन का विस्तार दुमका तक कर दिया जायेगा, तो रेलवे को अतिरिक्त रैक की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ट्रेन का परिचालन पटना से दुमका नियमित रूप से संभव हो पायेगा.

प्रस्तावित समय सारणी

पटना-भागलपुर-दुमका

स्टेशन-आगमन-प्रस्थान

पटना-खुलेगी-06.40

किउल-08.52-08.54

भागलपुर-11.05-11.10

दुमका-13.30-पहुुंचेगी

दुमका-भागलपुर-पटना

स्टेशन-आगमन-प्रस्थान

दुमका-खुलेगी-14.05

भागलपुर-16.32-16.37

किउल-19.03-19.05

पटना-21.45-पहुंचेगी

Also Read: दुमका : हरिनसिंगा रेलवे स्टेशन पहुंचने के रास्ते को रैयतों ने चुड़का लगाकर किया बंद

Next Article

Exit mobile version