श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा का रहेगा विशेष ख्याल : उपनिदेशक
20 स्थायी व अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे, शिवभक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
बासुकिनाथ. राजकीय श्रावणी मेले में बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ राजेंद्रनाथ झा, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह के साथ श्रावणी मेले क्षेत्र का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान आनेवाले श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा का रहेगा विशेष ख्याल रखा जायेगा. बासुकिनाथ में एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले की विश्व स्तर पर पहचान है. बाहर से आनेवाले शिवभक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारा नैतिक दायित्व है. ताकि कांवरिया यहां से बेहतर संदेश साथ लेकर जायें. मेला क्षेत्र व कांवरिया रूट में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा. शिविर में डाॅक्टर, एएनएम, दवा, स्ट्रैचर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. शिविर को लेकर क्षेत्र में स्थानों को भी चिह्नित किया गया. प्रतिदिन हजारों भक्त सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम पहुंचते हैं. 150 किलोमीटर की कठिन और लंबी यात्रा के बाद श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानी होती है. स्वास्थ्य विभाग भी श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की तैयारियों में जुट गया है. शिविर में प्रभारी की नियुक्ति, मेला के दौरान आवश्यक दवाइयों की त्वरित आपूर्ति, पोलियो प्रतिरोधक बूथ एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र, बासुकिनाथ में विशेष ओपीडी हेतु भी सूक्ष्म कार्य योजना तैयार किया जा रहा है. मौके पर स्वास्थ्यकर्मी आनंद झा, प्रदीप घोष, संजीव कुमार सिंह, कुंदन रजक, अभिषेक कुमार, प्रमोद हेंब्रम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है