Dumka News, आनंद जायसवाल : दुमका पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री में छापा मारकर कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक यह शराब बिहार में खपाने की तैयारी थी.
दुमका एसपी ने दी जानकारी
दुमका एसपी खेरवार ने बताया कि शनिवार 28 सितंबर शाम के 7 बजे गुप्त सूचना मिली की काठीकुण्ड थाना के पास घनघोर जंगल में मुरगुज्जा गांव के पास मंगला देहरी के घर में कुछ लोग अवैध शराब बना रहे हैं. इस मामले की जांच करने के लिए पुलिस ने रात 8:30 बजे गांव पहुंच कर चिन्हित घर के पास पहुंचे और देखा कि एक छोटी सफेद रंग की गाड़ी पुलिस को आता देख तेजी से भाग रही है.
चिन्हित घर की घेराबंदी कर पुलिस ने एक आरोपी की पकड़ा
इसके बाद पुलिस ने मंगला देहरी के घर की घेराबंदी करते हुए छापामारी की और मौके से एक व्यक्ति को पकड़ा. पकड़े गए आरोपी ने नाम पूछने पर अपना नाम मंगला देहरी उम्र करीब 40 वर्ष पिता लखना देहरी बताया. पुलिस को मंगला देहरी के घर से नकली शराब की बोत्तलें, विभिन्न शराब के ब्राण्ड का स्टीकर, ढक्कन, होलोग्राम, दो सिन्टेक्स, स्त्रीट का जारकींग अन्य शराब बनाने की सामाग्री को भारी मात्रा में जब्त किया गया है.
पुलिस ने टीम गठित कर बंगाल के तारापीठ
गिरफ्तार हुए आरोपी से पूछताछ करने के बाद विशेष टीम गठित की गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका विजय कुमार महतो के नेतृत्व में ठीम का गठन किया गया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये लोग पश्चिम बंगाल के तारापीठ में छुपे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने तारापीठ स्थित प्रेरणा होटल में छापेमारी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और सफेद रंग के टाटा पंच गाड़ी को जब्त किया. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.