पुलिस परिवार ने निवर्तमान डीआइजी को दी विदाई
संताल परगना प्रक्षेत्र के निवर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार को दुमका जिला पुलिस परिवार की ओर से समारोहपूर्वक विदाई दी गयी.
नये डीआइजी अंबर लकड़ा का किया गया स्वागत संवाददाता, दुमका संताल परगना प्रक्षेत्र के निवर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार को दुमका जिला पुलिस परिवार की ओर से समारोहपूर्वक विदाई दी गयी, वहीं इसी कार्यक्रम में नवपदस्थापित पुलिस उप महानिरीक्षक अंबर लकड़ा का स्वागत व अभिनंदन किया गया. श्री कुमार हजारीबाग के नये पुलिस उप महानिरीक्षक बनाये गये हैं. वहीं अंबर लकड़ा जैप तीन के कमांडेंट से पदोन्नत होकर यहां के पुलिस उप महानिरीक्षक बनाये गये हैं. संजीव कुमार ने संताल परगना के पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस के पदाधिकारियों-जवानों के कामकाज की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कर्तव्यनिष्ठ होना बेहद जरूरी होता है. चाहे वह पुलिस पदाधिकारी हों या कोई जवान, उनका कर्तव्य ही है विधि व्यवस्था का संधारण करना. उन्होंने कहा कि दुमका समेत संताल परगना के सभी पुलिस पदाधिकारियों ने हमेशा जरूरत पड़ने पर अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और बेहतर पुलिसिंग दी है. चाहे वह चुनाव हो, श्रावणी मेला हो या फिर प्रधानमंत्री का दौरा. उन्होंने विदेशी महिला टूरिस्ट के साथ हुए गैंगरेप की घटना को बड़ी घटना बताया और कहा कि ऐसे गंभीर मामलों में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में उनकी टीम ने फौरी कार्रवाई की थी. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कर्तव्य का निर्वहन बेहतर ढंग से करें. विधि-व्यवस्था अपने क्षेत्र में बनाये रखें. यही पुलिस सेवा का मूल ध्येय है. नवपदस्थापित डीआइजी अंबर लकड़ा ने कहा कि श्री कुमार सुलझे हुए अधिकारी रहे हैं. कहा कि देवघर एसपी के रूप में काम करते वक्त उनके मार्गदर्शन में उन्हें काम करने का मौका मिला है. समारोह को दुमका के डीडीसी अभिजीत सिन्हा, डीएफओ सात्विक, दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, गोड्डा एसपी अनिमेष नैथानी, डीएसपी इकुड़ डुंगडुंग, एसडीपीओ विजय कुमार महतो व अमित कच्छप, डीएसपी अमित रविदास, डीएसपी प्रशासन विनेश लाल, सार्जेंट मेजर रमेश मंडल तमाम पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है