गरमा धान की खेती में जुटे सिंचित इलाके के किसान

किसान गरमा धान की खेती के लिए रोपनी की तैयारी में जुट गये हैं. मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर, कैराबनी, बड़ा नदी आदि नहर के सिंचित इलाके के किसान गरमा धान की तैयारी में जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:25 PM
an image

प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के सिंचित इलाके के किसान गरमा धान की खेती के लिए रोपनी की तैयारी में जुट गये हैं. मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर, कैराबनी, बड़ा नदी आदि नहर के सिंचित इलाके के किसान गरमा धान की तैयारी में जुट गये हैं. बोराडंगाल के किसान अरुप साहा ने बताया कि गरमा धान दो चार दिनों के अंदर रोपनी शुरू करेंगे. धान का पौधा तैयार हो चुका है. खेतों की जुताई की जा रही है. खरीफ धान फसल की खेती की तुलना में गरमा धान फसल का उत्पादन ज्यादा होता है. इसलिए हम किसान मेहनत कर गरमा धान की खेती करते हैं. प्रखंड क्षेत्र के सादीपुर, कुमिरदहा, रांगालिया, दक्षिणजोल, हरिपुर, धानभाषा, मोहुलबोना आदि पंचायतों में बड़े पैमाने पर किसान गरमा धान की खेती करते हैं. इधर, मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर के सिंचित इलाके के सदर प्रखंड के दरबारपुर व रानीबहाल पंचायत के किसानों ने भी गरमा धान की खेती करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version