जमीन विवाद में वृद्धा पर चाकू से जानलेवा हमला, भर्ती

बेहतर इलाज के लिए सीएचसी से पीजेएमसीएच किया गया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 7:01 PM

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मूसना गांव की घटना, छानबीन शुरूप्रतिनिधि, दुमका नगर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मूसना गांव के 65 वर्षीय महिला मुखी हांसदा पर गांव के ही मुंशी हांसदा ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घटना रविवार सुबह नौ बजे की है. सीएचसी गोपीकांदर में मुखी हांसदा का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर कर दिया गया है. वृद्धा के पुत्र शिबू टुडू ने बताया कि ग्राम प्रधान इस्माइल किस्कू के घर से मां वापस आ रही थी. मुंशी हांसदा पेट में धारदार चाकू से प्रहार कर दिया. रास्ते में कुछ लोगों ने पकड़ कर उसके गुस्से को काबू किया. सीएचसी गोपीकांदर लाया गया. डॉ सुमित आनंद ने बताया कि पुलिस को सूचना देते हुए घायल महिला का इलाज किया गया है. पेट की बायीं तरफ में दो जख्म दिख रहे हैं. खतरे से बाहर है. दुमका रेफर किया गया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.

जमीन विवाद को लेकर चल रहा था तनाव

पुत्र शिबू टुडू ने बताया कि पिछले एक वर्ष से जमीन विवाद को लेकर मुंशी हांसदा और उनकी मां के बीच में तनाव चल रहा था. तीन से चार बार बैठक कराकर फैसला कराया गया. फैसला उसकी मां के पक्ष में आया था. मुंशी हांसदा को यह बात पसंद नहीं था. जान से मारने की धमकी दे रहा था. रविवार को सुबह 9 बजे जब वह प्रधान के घर से वापस अपने घर आ रही थी. इस दौरान मुंशी हांसदा ने पीछे से चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version