चाकू से पिता-पुत्र पर हमला, दो गिरफ्तार
चाकू से पिता-पुत्र पर हमला, दो गिरफ्तार
सरैयाहाट के बगदाहा गांव की घटना, जांच करने गयी पुलिस की गाड़ी रोकी प्रतिनिधि, सरैयाहाट: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बगदाहा गांव में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों का इलाज सरैयाहाट सीएचसी में कराया गया. पुलिस ने घायल सुरेश यादव के बयान पर आरोपी चंदन यादव और उनके भाई मंटू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रविवार को दोपहर करीब तीन बजे सुरेश यादव घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान झब्बू यादव के बेटे चंदन यादव ने गाली-गलौज करते हुए ईंट से हमला करने की कोशिश की. डर के कारण सुरेश यादव पीछे के रास्ते से घर चले गए. शाम करीब सात बजे, जब सुरेश फिर से घर के बाहर आए, तो चंदन यादव और मंटू यादव ने अचानक गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सुरेश यादव की छाती और कमर में गंभीर चोटें आयीं. हो-हल्ला सुनकर सुरेश का बेटा अजीत यादव दौड़ा तो आरोपियों ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का भी मामला दर्ज घटना की सूचना पाकर एएसआइ प्रदीप बाखला पुलिस बल के साथ बगदाहा गांव पहुंचे. वहां पाया गया कि 5-6 लोग लाठी-डंडों के साथ गाली-गलौज कर रहे थे. आरोपी झब्बू महतो, बलिराम यादव, मंटू महतो, चंदन महतो, योगेंद्र यादव और झब्बू यादव की पत्नी ने पुलिस के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इन लोगों ने धमकी दी कि बुलाकी यादव ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है और वे उनके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे. पुलिस ने जब स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पुलिस वाहन रोककर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. मौके पर फोन के जरिए भीड़ जुटाने की कोशिश की गयी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए और कांड संख्या 15/25 के तहत यू/एस 111(2)/351(2)/351(3), 132, और 3 एस के तहत प्राथमिकी दर्ज की. छापेमारी के दौरान मंटू और चंदन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव को नियंत्रित किया गया. घटना की जांच जारी है, और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. ================= पुलिस के साथ बेवजह नाजायज मजमा बनकर पुलिस वाहन को रोकने का प्रयास किया गया था.साथ ही सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया.सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी चंदन और मंटू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. ताराचंद्र, थाना प्रभारी,सरैयाहाट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है