फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता बना एफसी स्टार कोचाटोला

सोहराय पर्व पर न्यू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बिछियापहाड़ी गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को खेला गया. बबलू स्टार आमतल्ला व एफसी स्टार कोचाटोला के बीच हुए अहम मुकाबले का निर्णय पेनल्टी के जरिये हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 9:29 PM

प्रतिनिधि,काठीकुंड सोहराय पर्व पर न्यू स्पोर्टिंग क्लब द्वारा बिछियापहाड़ी गांव में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को खेला गया. बबलू स्टार आमतल्ला व एफसी स्टार कोचाटोला के बीच हुए अहम मुकाबले का निर्णय पेनल्टी कॉर्नर के जरिये हुआ. इसमें बबलू स्टार को हराते हुए एफसी स्टार विजेता बनी. विजेता टीम को सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन व जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने 20 हजार रुपये नकद दिया. उपविजेता टीम बबलू स्टार को सिमोन टुडू व दुलाल बेसरा ने 15 हजार दिया. तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीम को भी पुरस्कार मिला. आयोजन को सफल बनाने में रंजीत मुर्मू, किशोर हेंब्रम, संतोष हेंब्रम, दिलीप मुर्मू, दिलीप सोरेन, सुरेश हासदा, मुक्तार सोरेन, शिव मुर्मू आदि क्लब सदस्य लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version