दुमका : पुलिस लाइन में हुआ परेड का फाइनल रिहर्सल, 16 प्लाटून लेंगी भाग, 12 विभाग की झांकियां होगी आकर्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 25 जनवरी को ही अपराह्न 4 बजे तक दुमका पहुंच जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2024 2:06 AM
an image

दुमका : गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपराजधानी में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तिरंगा फहरायेंगे. मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जायेगा, जहां लगभग सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री यहां परेड की सलामी लेंगे और लगभग दर्जनभर सरकारी विभागों द्वारा निकाली गयी झांकियों का अवलोकन करेंगे. बुधवार को समारोह स्थल पुलिस लाइन मैदान में परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. इस दौरान संताल परगना क्षेत्र के डीआइजी संजीव कुमार, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे व एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. आयोजित होने वाले परेड में 16 प्लाटून शामिल होंगे, जिसमें प्रमंडल के सभी छह जिलों से जिला बल के एक-एक प्लाटून, जैप, आइआरबी, एसएसबी के 35वीं बटालियन, होमगार्ड, एनसीसी ब्वायज एंड गर्ल्स तथा स्काउट गाइड के प्लाटून शामिल हो रहे हैं.

25 को सीएम पहुंचेंगे दुमका

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 25 जनवरी को ही अपराह्न 4 बजे तक दुमका पहुंच जायेंगे. पुलिस लाइन मैदान में परेड के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण के बाद दुमका के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए विशेष तैयारी की गयी है. पुलिस लाइन मैदान से लेकर आसपास के इलाकों में सुरक्षा बल तैनात होंगे. इधर, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुलिस लाइन मैदान में तिरंगा फहराएंगे इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है. मौके पर सरकारी विभागों की झांकियां निकाली जायेगी, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री करेंगे.

Also Read: आज सीएम हेमंत सोरेन आयेंगे दुमका, गणतंत्र दिवस पर कल करेंगे झंडोत्तोलन

Exit mobile version