प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र में चोरी कर बिजली जलाने या अवैध रूप से बिजली कनेक्शन करने के मामले में जेइ कृष्ण कुमार ने गोपीकांदर थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है. जेइ ने बताया कि, मजडीहा, पिनरगढ़िया, खरौनी बाजार भालकी गांव से एक-एक लोग अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़े गये. इन पर 40 हजार रुपये का फाइन भी किया गया है. कार्रवाई के दौरान सहायक विद्युत अभियंता पोरेस सोरेन, विद्युत कनीय अभियंता कृष्ण कुमार, आउटसोर्सिंग कर्मी रमन राज, निमाई मंडल, प्रदीप दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है