प्रतिनिधि, सरैयाहाट नेशनल हाइवे 133 सड़क मार्ग स्थित झारखंड मोड़ के पास बस के इंजन आग लगने से बड़ा हादसा टल गया, जिस वक्त बस में आग लगी थी, उस समय बस ऊपर नीचे यात्रियों से खचाखच भरी थी. जानकारी के अनुसार बस गोड्डा से जसीडीह जा रही थी. हंसडीहा से खुलने के बाद बस जैसे झारखंड मोड़ पहुंची थी तभी यात्रियों ने देखा की बस के इंजन से धुंआ निकल रहा है. इसके बाद यात्रियों ने ही बस को रुकवाया. आसपास के घरों से पानी लाकर आग को बुझायी. गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. नेशनल हाईवे में सीटों के अलावा बस की छत पर यात्रियों को बैठाने, प्रेशर हार्न का उपयोग करने, व्हीकल फिटनेस आदि को लेकर परिवहन विभाग किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है