पुआल के पुंज में लगी आग, 40 हजार की क्षति
हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव की घटना, आग बुझाने के दौरान किसान का हाथ झुलसा
हंसडीहा. हंसडीहा थाना क्षेत्र के बढ़ैत गांव में शनिवार को पुआल के पुंज में अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. आग बुझाने के क्रम में किसान मदन मांझी का हाथ बुरी तरह जल गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी सरैयाहाट पहुंचाया गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो अवर निरीक्षक शिवजी सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. राहत कार्य में लग गये. पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय से अग्निशमक वाहन को बुलाया गया. अग्निशमक वाहन पहुंचते पहुंचते आग पर काबू पा लिया गया था. अग्निशमककर्मियों ने आग को पूरी तरह से बुझायी. जानकारी के अनुसार मदन मांझी और उसके भाई अमित मांझी के पुआल के पुंज में आग लगी थी. पुआल के पुंज के ही बगल में मदन मांझी का ट्रैक्टर खड़ा था. आग की लपटें धीरे-धीरे ट्रैक्टर में जा लगी, जिसे बुझाने गये मदन का हाथ व शरीर के कई अंग जल गया. आग बुझाने गये इसी गांव के राधाकांत मरीक का पैर फ्रैक्चर हो गया. पीड़ित द्वारा बताया गया की घटना में 40 हजार से अधिक के पुआल व ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है