शिक्षक के घर में लगी आग, लाखों के सामान जलकर खाक
मसलिया थाना क्षेत्र में गुंदलिया टोला के खैरबोना की घटना
दलाही. मसलिया थाना क्षेत्र के गुंदलिया टोला के खैरबोना में सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन कुमार पंडित के खपरैल घर शनिवार रात जलकर स्वाहा हो गया. सूचना मिलते ही दुमका से दमकल वाहन पहुंचा और ऊंची-ऊंची लपटों को बुझाया. घर में आग लगने से पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी.क्योंकि आग भनायक रूप ले चुकी थी. ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाकर तीन कुएं में पंपिंग सेट लगाकर आग को फैलने से रोकने का अनवरत प्रयास किया. समय पर गांव के लोग एकत्रित नहीं होते श्री पंडित के इस घर से सटे दूसरे घर भी आग की चपेट में आ जाते. अर्जुन कुमार पंडित के अनुसार वे शनिवार रात करीब तीन बजे उठे थे. तब सब ठीक ठाक था. साढे़ तीन बजे बगल के घर से आवाज आयी कि आग लगी है. आनन-फानन में हल्ला करके गांव के लोगों बुलाया, जो मदद करने में लग गये. दुमका से दमकल गाड़ी को भी बुलाया गया था. पर तब तक आग बुझा दी गयी थी. दमकल वाहन ने आकर उठते धुंआ को शांत किया. पीड़ित ने कुल छह लाख रुपये की क्षति बतायी है. इसमें शीशम की लकड़ी, जो फर्नीचर बनवाने के लिए रखा गया था, वह जल गया. इसके अलावा पुआल, पशु का चारा, मडुआ, एडबेस्ट्स की सीट 20 पीस, कीमती रोला समेत कुल मिलाकर छह लाख की संपत्ति जलकर नष्ठ हो गयी है. फ़ोटो/
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है