खलिहान में लगी आग, 15 क्विंटल से अधिक धान जला
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी गांव की घटना.
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पलासी गांव में धान के पुंज में आग लगने से 15 क्विंटल से अधिक धान जलकर राख हो गया. रविवार देर रात को चूंडा किस्कू के खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लग गयी. इस दौरान किसी ग्रामीण ने फायर ब्रिगेड फोन को किया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. तब तक धान का पुंज जलकर राख हो गया. चुंडा किस्कू ने बताया कि बीती रात करीब तीन बजे आग लगने की आवाज सुन कर बाहर निकले तो देखे कि खलिहान में धान का पुंज जल रहा है. ग्रामीणों की मदद आग को बुझाने की प्रयास किया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग को बुझायी गयी. तब तक 15 क्विंटल से अधिक धान जल कर खाक हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है