पहले विधायकों को ज्ञापन देंगी जलसहियायें, फिर आंदोलन
पहले विधायकों को ज्ञापन देंगी जलसहियायें, फिर आंदोलन
संवाददाता, दुमका झारखंड प्रदेश जलसहिया यूनियन जिला दुमका की बैठक जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा की अध्यक्षता में कचहरी परिसर में संपन्न हुई. इस बैठक में प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास मुख्य रूप से उपस्थित हुए. प्रमंडलीय संरक्षक विजय कुमार दास ने कहा कि जलसहिया का बकाया मानदेय विभाग के गलती के कारण नहीं मिल रहा है और न ही प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. जलसहिया अपना बकाया मानदेय लेने के लिए लगातार विभाग का चक्कर काट रही है. श्री दास ने कहा कि अब हमें आंदोलन की रूपरेखा तैयार करनी होगी. जिलाध्यक्ष रजनी मिर्धा ने कहा कि हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे. जिला सचिव मार्शिला मुर्मू ने कहा कि जब तक आंदोलन नहीं करेंगे, अधिकार नहीं मिलेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को विधायक बसंत सोरेन, 18 दिसंबर को जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी व 19 दिसंबर को विधायक आलोक सोरेन से भेंट कर मांग पत्र सौंपा जायेगा. इसके बाद भी बात न बनी तो 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना देते हुए 7 जनवरी को भूख हड़ताल करेंगे. बैठक में काठीकुंड प्रखंड अध्यक्ष अनीता देवी, प्रखंड सचिव मार्था हांसदा, उपसचिव शीला देवी, उपकोषाध्यक्ष नीतू हांसदा, वीणा सेन, कीनू मरांडी सुजीत कुमारी आदि उपस्थित थे. ================== पोषण सखियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ लुईस मरांडी से मिला दुमका. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ का शिष्ट मंडल प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास एवं प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू, जिला अध्यक्ष निर्मला किस्कू जिला कोषाध्यक्ष माहेश्वरी मुर्मू के नेतृत्व में जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी से उनके आवास में जाकर मुलाकात की तथा अभिनंदन किया. साथ ही पोषण सखियों की समस्या से अवगत कराया. उनसे ड्रेस कोड व लंबित मानदेय से संबंधित विषय पर चर्चा की. मौके पर रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष पिंकी कुमारी, रोनिता हेम्ब्रम, शीला मरांडी, सुनीता मुर्मू, मालती मुर्मू, सोनी देवी, मोनिका टुडू, रमनी टुडू,लालमुनी मुर्मू, महारानी सोरेन, सूरज मुनि टुडू, निहारिका कुमारी आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है