13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मोहन दास को मारी गयी थी गोली, पांच को जेल

पुलिस ने मामले का उदभेदन कर लिया है. घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने चार खोखे बरामद किये थे, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो गयी थी. आरोपियों में तीन सहोदर भाई भी शामिल हैं.

संवाददाता, दुमका

जरमुंडी के चंदना गांव में एक पखवारा पहले 22 मई की रात स्काॅर्पियो चालक मोहन दास की हत्या व गाड़ी जलाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. कांड को अंजाम देने में संलिप्त तीन सहोदर भाई समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि घटनास्थल से एफएसएल की टीम को पिस्तौल के चार खोखे मिले थे, जिससे स्पष्ट हो गया था कि स्कॉर्पियो के साथ-साथ उसके अंदर चालक का जल जाना महज हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित ढंग से की गयी हत्या है. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आयी थी कि मृतक का जमीन विवाद था. उसके भाई ने बिना बंटवारे के ही जमीन बेच दी थी. इसलिए खरीदारों द्वारा उक्त जमीन पर किसी तरह का काम कराने पर वह विरोध जताता था. ऐसे में रात के वक्त जब वह स्काॅर्पियो लेकर निकला, तभी आरोपियों ने साजिश के तहत मोहन की गोली मारकर हत्या कर दी और बाइक से पेट्रोल निकाल कर उसके शव व गाड़ी में आग लगा दी. घटना में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. एसपी ने बताया कि हत्या में संलिप्त तीन युवक अरबिंद दास, पिंटू दास व राजू दास, पिता-विशेश्वर दास आपस में भाई हैं, जिनसे मोहन का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. ये चंदना गांव के ही हैं और मृतक के पड़ोसी हैं. इस कांड में गांव का राजू दास भी शामिल था. पांचवां ललन दास लुसितांड गांव से गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि हत्या में इस्तेमाल कट्टा ललन दास से ही खरीदा गया था. अरबिंद व राजू दास के पास से दो बाइकें भी बरामद हुई हैं. पांचों के माेबाइल भी बरामद किये गये हैं.

टीम में ये सभी थे शामिल :

पुलिस अधीक्षक श्री खेरवार ने बताया कि कांड के उदभेदन के लिए टीम गठित की गयी थी. टीम में एसडीओ जरमुंडी संतोष कुमार, जरमुंडी थाना प्रभारी सत्यम कुमार, पुनि विशुनदेव पासवान, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, तालझारी थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव, जरमुंडी थाना के एसआइ सुमित कुमार पांडेय, नरेश कुमार महतो व अभय कुमार सिंह, आरक्षी महेंद्र कुमार व अशोक कुमार सिंह शामिल थे. प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसडीपीओे सदर विजय कुमार महतो एवं परीक्ष्यमान डीएसपी अमित रविदास आदि मौजूद थे.

——

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. अरबिंद दास, पिता विश्वेश्वर दास, चंदना, जरमुंडी

2. पिंटू दास, पिता विश्वेश्वर दास, चंदना, जरमुंडी

3. राजेंद्र उर्फ राजन दास, पिता विश्वेश्वर दास, चंदना, जरमुंडी

4. राजू दास, पिता सोमलाल दास,चंदना, जरमुंडी

5. ललन दास, पिता-निरंजन दास, लुसीटांड, तालझारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें