19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलेश हत्याकांड का मास्टर माइंड शिवम राणा सहित पांच गिरफ्तार

शनिवार शाम को रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखनपुर काली मेले में हुए नीलेश कुमार मंडल हत्याकांड के मुख्य आरोपी दुमका जिले के गिधनी, शिवपहाड़ निवासी शिवम राणा और चार अन्य नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतिनिधि, रामगढ़. शनिवार शाम को रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखनपुर काली मेले में हुए नीलेश कुमार मंडल हत्याकांड के मुख्य आरोपी दुमका जिले के गिधनी, शिवपहाड़ निवासी शिवम राणा और चार अन्य नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार शाम को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. मृतक नीलेश कुमार मंडल की मां, बबीता देवी ने इस घटना के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर रामगढ़ थाने में पांच नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. मामला कांड संख्या 105/2024 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 191(1), 191(3), 190/103(1)/118(1)/109(1) शामिल है. प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में रामगढ़ थाना क्षेत्र के पातोबांध निवासी गुलाब हेंब्रम उर्फ मैक्सिमिलियन हेंब्रम (33 वर्ष), दिलीप हेंब्रम (35 वर्ष), जीतेंद्र मड़ैया (22 वर्ष), जिया लाल मड़ैया (27 वर्ष) और दुमका थाना क्षेत्र के गिधनी शिवपहाड़ निवासी शिवम राणा (पिता विश्वेश्वर राणा) का नाम दर्ज है. इनमें से जीतेंद्र और जिया लाल मड़ैया सगे भाई हैं. यह घटना लखनपुर के दो दिवसीय काली मेले के दूसरे दिन हुई. आरोप है कि, नीलेश कुमार मंडल और आनंद कुमार पंडित पर तलवार और चाकू से हमला किया गया था, जिसके बाद नीलेश कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि आनंद कुमार पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल आनंद को तत्काल रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, दुमका भेजा गया. स्थिति गंभीर होने के कारण बाद में उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया. नीलेश की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार शाम को दुमका-गोड्डा मुख्य मार्ग पर रामगढ़ बाजार के पास सड़क जाम कर दी थी. रात 1:30 बजे के करीब रामगढ़ के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो और जरमुंडी एसडीपीओ अमित कश्यप ने समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया था. हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का किया गया था गठन दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के निर्देश पर इस हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जरमुंडी एसडीपीओ अमित कश्यप के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहू, जामा थाना प्रभारी अजित कुमार, काठीकुंड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, रामगढ़ थाना के अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार और रिजर्व गार्ड शामिल थे. पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हत्याकांड के मास्टरमाइंड शिवम राणा को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी चार आरोपियों को पातोबांध गांव से पकड़ा गया. थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. ———————————————— पांच नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मां ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें