Loading election data...

हादसा : अलग-अलग हादसों में दो महिला समेत पांच घायल, एक रेफर

थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखीकुंडी निवासी बिंदु देवी की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 7:11 PM

प्रतिनिधि, दुमका नगर जिला में अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखीकुंडी निवासी बिंदु देवी की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य घायलों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है. हादसे में लखीकुंडी चौक के पास बाइक के धक्के से बिंदु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे में गिरकर बाइक सवार दो युवक भी जख्मी हुए. पुलिस की मदद से घायल महिला को पीजेएमसीएच लाया गया. परिजनों ने बताया बिंदु देवी दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी. सड़क पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दूसरे हादसे में जामा थाना क्षेत्र के आमगाछी कुरुवा गांव के पास स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति जख्मी हो गये. घायलों में जामा थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव की बिजली देवी और उनका देवर शंभु पुजहर शामिल थे. परिजनों ने बताया बिजली देवी देवर के साथ बाइक से पुनासी कैराबनी गांव स्थित पहाड़िया स्कूल बच्चों से मिलने जा रही थी. आमगाछी कुरुवा के पास बस की चपेट में आने से दो जख्मी हो गये. घायलों का इलाज पीजेएमसीएच में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version