बिना ड्राइविंग लाइसेंस चला रहा था हाइवा, पांच वाहन किये गये सीज

अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली के नेतृत्व में शुक्रवार को काठीकुंड प्रखंड में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 8:45 PM
an image

प्रतिनिधि,काठीकुंड अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली के नेतृत्व में शुक्रवार को काठीकुंड प्रखंड में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान कोयला परिवहन में लगे हाइवा, मालवाहक गाड़ियों समेत लाइन बस सहित करीब एक सौ से अधिक वाहनों की जांच की गयी. बिना लाइसेंस के चल रहे हाइवा को जब्त कर लिया गया, चार वाहनों का कागजात के अभाव में सीजर काटा गया. डीटीओ जयप्रकाश करमाली ने बताया कि जांच की प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार व पुलिस की टीम भी जांच आभियान के दौरान वाहन चालकों का ड्रंक एंड ड्राइव, ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट, हेलमेट, चालान समेत अन्य कागजातों की जांच की गयी. वाहनों के चालकों को गति पर नियंत्रण रखने, ओवरलोड नहीं चलने, सीट बेल्ट लगाने व यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने के निर्देश दिया. जांच अभियान के दौरान माल वाहक वाहन में ओवर हाइट व बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाने के कारण जब्त किया गया. कागजात की कमी पर पांच वाहनों का चालान काटा गया. फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version