संवाददाता, दुमका भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अंतर्गत कोलकाता स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा 16 से 22 दिसंबर 2024 तक रानीगंज गर्ल्स कॉलेज, रानीगंज में राष्ट्रीय एकीकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न राज्यों के स्वयंसेवक और कार्यक्रम अधिकारी भाग लेंगे. सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की एनएसएस इकाई से 5 स्वयंसेवकों का चयन हुआ है, जिनमें मिहिजाम महाविद्यालय से अंशु झा, जामताड़ा महाविद्यालय से राजू महतो, मधुपुर महाविद्यालय से ऋतेश रवानी, आर डी बाजला महिला महाविद्यालय देवघर से अनुष्का कुमारी तथा देवघर महाविद्यालय देवघर से अंटु कुमार राय हैं. टीम लीडर के रूप में जमशेदपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगे. एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय कुमार मिश्र ने बताया कि शिविर में उन्हीं को अवसर मिला है जिनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा है और जिन्होंने भारत सरकार के माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण किया है. शिविर में राष्ट्रीय एकता व अखंडता से जुड़ी गतिविधियां आयोजित होंगी, एक दिन का पर्यटन भ्रमण होगा, और विभिन्न राज्यों की भाषा व संस्कृति का संगम देखने को मिलेगा. यह शिविर विद्यार्थियों को देश की विविधता में एकता को समझने और अनुभव करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है