झारखंड के दुमका से जल्द शुरू होगी विमान सेवा, कोलकाता और रांची का सफर होगा आसान
संताल वासियों को जल्द दूसरी खुशी मिलने वाली है. देवघर एयरपोर्ट के बाद इस साल के अंत तक दुमका से भी विमानों का उड़ान शुरू हो जाएगा. पीएम मोदी की घोषणा के बाद हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज कर दी है.
Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट के बाद अब संताल के दूसरे जिले दुमका से भी विमानों की उड़ान शुरू होगी. पिछले दिनों देवघर में पीएम मोदी की घोषणा के बाद दुमका से भी हवाई उड़ान शीघ्र शुरू कराने की कवायद तेज हो गयी है. संभावना है इस साल के अंत तक दुमकावासी कोलकाता और रांची का सफर कर पायेंगे. दुमका एयरपोर्ट (Dumka Airport) से हवाई सेवा इसी साल के अंत तक शुरू हो जाएगी.
दुमका एयरपाेर्ट में ATC समेत टर्मिनल बिल्डिंग है तैयार
इस संबंध में पिछले दिनों सांसद सुनील सोरेन ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. उन्होंने झारखंड की उपराजधानी दुमका में बनकर तैयार हवाई अड्डा को चालू कराने की अपील केंद्रीय मंत्री से की. कहा कि यहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control- ATC) और टर्मिनल बिल्डिंग (Terminal Building) के अलावा सारे इंफ्रास्ट्रक्चर बनकर तैयार है. सिर्फ डॉक्यूमेंटेंशन का काम कुछ अधूरा है.
दुमका एयरपोर्ट से हवाई यात्रा जल्द शुरू करने की मांग
सांसद श्री सोरेन ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि दुमका एयरपोर्ट से हवाई सेवा शीघ्र शुरू हुआ, तो इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने सांसद को आश्वस्त कराया कि इस साल के अंत तक दुमका से कोलकाता और दुमका से रांची की विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी.
देवघर के अलावा दुमका, बोकारो और जमशेदपुर में भी एयरपोर्ट की संभावना
बता दें कि पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा पिछले दिनों देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्घाटन करने के बाद यहां से कोलकाता और दिल्ली के लिए विमान की सुविधा उपलब्ध है. जल्द ही बेंगलुरु और मुंबई समेत अन्य शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने के प्रयास हो रहे हैं. इधर, देवघर के बाद दुमका एयरपोर्ट के शुरू होने से संताल वासियों को काफी राहत मिलेगी. बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया ने दुमका समेत बोकारो और जमशेदपुर के बहरागोड़ा में जल्द एयरपोर्ट के संकेत दिए हैं.
Posted By: Samir Ranjan.