बैंक लूट मामले में एफआइआर दर्ज, अपराधी पुलिस पकड़ से दूर
शाखा प्रबंधक ने हंसडीहा थाने में मामला दर्ज कराया, अपराधियों ने 18,96,565 रुपये की लूट की
बैंक कर्मी व ग्राहकों को भी किया था जख्मी हंसडीहा. हंसडीहा में गुरुवार को इंडियन बैंक की शाखा में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना में अपराधी अभी भी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आये हैं. इस घटना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम अपने स्तर से एसपी के दिशा-निदेश पर अनुसंधान कर रही है. तकनीकी टीम की भी मदद ली जा रही है. बैंक लूट की घटना में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक राज किरण ने हंसडीहा थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि डकैतों ने शाखा के 18,96,565/- रुपये की लूट की तथा बैंक कर्मी के साथ ग्राहक को भी जख्मी कर दिया था. इस मामले में हंसडीहा थाना में कांड संख्या 71/2024 अंकित कर पुलिस अपराधियों की धड़ पकड़ में जुटी है. लूट की घटना से अन्य सभी बैंकों में सतर्कता बरती जा रही है. घटना के बाद इंडियन बैंक में शुक्रवार को ग्राहकों के लिए कामकाज शुरू कर दिया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस भी अपराधियों तक पहुंचने के लिए मामले को छानबीन करते हुए आगे बढ़ रही है. छापेमारी की जा रही है. लगभग 36 घंटे गुजर जाने के बाद अभी तक अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है