कुरुक्षेत्र से लौटी टीम को स्कूल प्रबंधन ने किया सम्मानित

झारखंड के खिलाड़ी तीन गोल के साथ फाइनल में पहुंचे. फाइनल दिल्ली के साथ खेला गया. इसमें टीम उपविजेता रही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 7:48 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित कुरुक्षेत्र हरियाणा में प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. श्रीमदभागवत गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हरियाणा ने प्रतियोगिता आयोजित किया था. प्राचार्य रवींद्र कुमार मधुप ने बताया कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया. विद्यालय परिवार ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. टीम के दो भैया का चयन भैया नरेशनाथ टुडू एवं संतोष मुर्मू को एसजीएफआइ के लिए चयन हुआ जो दिल्ली के टीम के साथ खेलेंगे. प्राचार्य ने बताया कि कुरुक्षेत्र में आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-14 बाल वर्ग के खिलाड़ी विद्या भारती विद्यालय के देश के नौ भागों से 9 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. ग्रुप-ए में 10 एवं बी ग्रुप में 6 टीम ने भाग लिया था. प्रिय अंजली सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिटिकबोनाके छात्रों ने भाग लिया. पूर्वोतर क्षेत्र असम बनाम उतर पूर्व क्षेत्र झारखंड का पहला मैच हुआ. इसमें असम को दो गोल से हराकर झारखंड ने जीत हासिल किया. दूसरा मैच राजस्थान क्षेत्र के साथ खेला गया. इसमें तीन गोल के साथ झारखंड की टीम ने जीत हासिल किया. तीसरा मैच पूर्व उतर प्रदेश के साथ खेला गया. इसमें दोनों टीमों के बीच ड्रॉ हुआ. प्रत्येक टीम को 1-1 अंक दिया गया. झारखंड टीम 6 अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंची. सेमीफाइनल केरल के साथ खेला गया. जिसमें झारखंड के खिलाड़ी तीन गोल के साथ फाइनल में पहुंचे. फाइनल दिल्ली के साथ खेला गया. इसमें टीम उपविजेता रही. झारखंड टीमों के कप्तान नरेशनाथ टुडू, उपकप्तान संतोष मुर्मू, कोच अमीन सोरेन गोलकीपर राजेंद्र मरांडी, अमरदीप, दीपक, अंकित, अमीत हांसदा, अमीत मरांडी, राकेश, रमेश, सुजील, लालकिशोर, संजय, सुजीत, आशीष, आदि उपस्थित थे. मौके पर आचार्य अमीत कुमार, सुभाष चंद्र, सुनील मरांडी, शिवकुमार, अजय कुमार, सुनीता कुमारी, पानसुरी हेंब्रम ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version