दुमका में पहली बार छात्रों ने किया ब्रह्मांड का अवलोकन

एयरटेल फाउंडेशन ने टेलीस्कोप प्रदान कर छात्रों के खगोल विज्ञान के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:07 PM

टेलीस्कोप का उपयोग करने खगोलीय पिंडों को खोजने के तरीके भी सिखाये गये संवाददाता, दुमका रानीश्वर प्रखंड के पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा में पहली बार छात्रों को ब्रह्मांड का अवलोकन करने का अनोखा अनुभव प्राप्त हुआ. विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के एस्ट्रोनॉमी क्लब द्वारा किया गया, जिसमें एयरटेल फाउंडेशन ने टेलीस्कोप प्रदान कर छात्रों के खगोल विज्ञान के प्रति रुचि को प्रोत्साहित किया. सदस्यों ने शुक्र और बृहस्पति ग्रह का टेलीस्कोप के माध्यम से अवलोकन किया. छात्रों ने शुक्र ग्रह के विभिन्न चरणों, बृहस्पति ग्रह और चंद्रमा को देखकर गहरी उत्सुकता और उत्साह व्यक्त किया. छात्रों ने कहा यह पहली बार है जब उन्होंने टेलीस्कोप से ग्रहों को इतने करीब से देखा. यह एक अद्भुत अनुभव था. वहीं, एक अन्य छात्रा ने कहा शुक्र और बृहस्पति के बारे में हमने किताबों में पढ़ा था, लेकिन आज उन्हें अपनी आंखों से देख पाना बहुत रोमांचक था. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को टेलीस्कोप का उपयोग करने और आकाश में खगोलीय पिंडों को खोजने के तरीके भी सिखाये गये. शिक्षकों ने शुक्र और बृहस्पति ग्रह के वातावरण, सतह और उनकी विशेषताओं पर जानकारी साझा की. आयोजन में जिला से सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक ने बच्चों को प्रोत्साहन करते हुए भारती एयरटेल फाउंडेशन के कार्य की सराहना की, बीइइओ एस्थर मुर्मू ने एस्ट्रोनॉमी क्लब के बच्चों के अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए भारती एयरटेल फाउंडेशन को धन्यवाद दिया. बीपीओ मोहन ठाकुर ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया. आयोजन में प्रधानाध्यापक संयुक्ता कुमारी, सुशांत घोष, मलय, कंचन मंडल, भजन कुमार सिंह इत्यादि मौजूद रहे. कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए सीखने का अवसर था, बल्कि उनके खगोल विज्ञान के प्रति प्रेम को भी बढ़ावा देने वाला साबित हुआ. प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में भारती एयरटेल फाउंडेशन से प्रवेश कुमार, राजर्षी चाकी तथा राहुल कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version