अवैध लकड़ी लदे तीन मोटरसाइकिल जब्त, गोपीकांदर के बूढ़ीचापड़ में वन विभाग ने की करवाई
गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में गठित टीम को देखकर मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहे. वन विभाग की टीम ने सखुआ के अवैध आठ बोटे व तीनों मोटरसाइकिल को जब्त कर दुर्गापुर वन उप परिसर ले गयी
गोपीकांदर. गोपीकांदर की मूसना पंचायत स्थित गांव बूढ़ीचापड़ मोड़ से वन विभाग की टीम ने सोमवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध लकड़ी लदे तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया है. काठीकुंड के प्रभारी वनपाल साकेत कश्यप ने बताया कि जंगल से अवैध सखुआ लकड़ी के आठ बोटा को लकड़ी माफिया तीन मोटरसाइकिलों में लाद कर पश्चिम बंगाल ले जाने के फिराक में थे. इस बावत प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान में गठित टीम को देखकर मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहे. वन विभाग की टीम ने सखुआ के अवैध आठ बोटे व तीनों मोटरसाइकिल को जब्त कर दुर्गापुर वन उप परिसर ले गयी. इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. मौके पर काठीकुंड वनरक्षी सनत मरांडी, दुर्गापुर वनरक्षी सुब्रेन हांसदा, अरुण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है