वन विभाग की टीम ने पागल लंगूर पकड़ा, एक माह से मचाया था उत्पात

एक महीने से प्रखंड क्षेत्र मे जंगली लंगूर ने उत्पात मचा रखा था. दो दर्जन से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:13 PM
an image

काठीकुंड. कई दिनों के प्रयासों के बाद आखिरकार शुक्रवार को काठीकुंड वन विभाग की टीम पागल लंगूर को पकड़ने में सफल रही. याद हो कि लगभग एक महीने से प्रखंड क्षेत्र मे जंगली लंगूर ने उत्पात मचा रखा था. दो दर्जन से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया था. प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षक, छात्रा व आसपास के दुकानदार, सिदो-कान्हू चौक पर आवाजाही करते दर्जनों लोग लंगूर का शिकार हुए थे. गुरुवार को प्रमंडलीय वन पदाधिकारी सात्विक काठीकुंड पहुंचे. कस्तूरबा विद्यालय में जाकर छात्राओं का हालचाल जाना. बता दें कि विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं को घायल करने की सूचना मिलते ही अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. बच्चों को ले जाने के लिए गुरुवार रात तक कस्तूरबा विद्यालय के बाहर डटे थे. शुक्रवार सुबह लंगूर को वनकर्मियों ने केज में फंसाकर पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. टीम में वन क्षेत्र पदाधिकारी एलआर रवि, प्रभारी वनपाल साकेत कश्यप, रुपेश रंजन, अरुण कुमार, वनरक्षी सनत मरांडी, सुब्रेन हांसदा, अरविंद हांसदा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version